टौंस नदी में नहाने उतरे उत्तराखंड के एक युवक की डूबने से मौत जागरण संवाददाता नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की टौंस नदी में नहाने उतरे उतराखंड के एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमित राजपूत पुत्र अरविंद कुमार राजपूत निवासी राज विहार फेज-2, फुटबाल ग्राउंड जगजीतपुर कंखल, जिला हरिद्वार उत्तराखंड के तौर पर हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार देर शाम का है। उत्तराखंड के चार युवक खोदरी माजरी के समीप टौंस नदी में नहाने उतरे थे।
इस बीच एक युवक नदी में डूब गया। इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी सिंघपुरा को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिंघपुरा की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और नदी में डूबे युवक को बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। बुधवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।