उपाध्यक्ष विधानसभा की अध्यक्षता में पांवटा साहिब के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज गुरुवार को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की पांवटा साहिब उपमंडल में पड़ने वाले धारटी धार क्षेत्र की 7 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रवासियों से प्राप्त जनसमस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांवटा साहिब उपमंडल में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उन सभी विकास कार्यों में तीव्रता लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए धन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है, उन विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए ताकि आमजन इन से लाभान्वित हो सकें।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों में धन अपेक्षित है, उसके लिए विभागीय स्तर पर पुरजोर कोशिश की जाए और वह स्वयं भी सरकार के समक्ष मामला उठाएंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत पांवटा साहिब उपमंडल में 7 पंचायतें शामिल है, जिसमें कांडो कात्याड, मालगी, छछेती , बारथल मधाना , कटवाड़ी बागडथ, भरोग भनेड़ी और बनेत हालदाड़ी,सहित सात पंचायतें शामिल है।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र नाहन, संगडाह और पांवटा साहिब सहित 3 सबडिवीजन में बंटा हुआ है। उन्होने कहा कि इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य और जनसमस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने कहा कि रेणुका जी क्षेत्र की धारटी धार क्षेत्र की इन 7 पंचायतों में मुख्यता सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या है जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाए और जो विकास कार्य चल रहे हैं, उसमें गति लाई जाए।

उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में जिन विषयों और समस्याओं पर विचार किया गया है उनकी आगामी 3 माह के दौरान दोबारा समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने पंचायतों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि बैठक में जो समस्याएं उनके द्वारा रखी गई हैं उन्हें शीघ्र निपटाया जायेगा और जिन विकास कार्यों में बजट अपेक्षित है उनका मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभाग को विभिन्न सड़कों तथा अन्य निर्माण कार्य के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामलों को समय पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को गंभीरता पूरा करना चाहिए ताकि सभी सरकारी योजनाएं समय पर पूरी की जा सके।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इन सातों पंचायतों में सड़क सुविधा को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी इन पंचायतों में समुचित मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार बिजली, स्वास्थ्य और अन्य विभागों को जन सुविधाओं को चाक चौबंद बनाने के लिए कहा।

छछेती पंचायत का क्षेत्र जिसे पुरु वाला थाना में शामिल किया गया है को पांवटा साहिब में शामिल करने का आग्रह बैठक में प्राप्त हुआ जिस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने मामला सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी पंचायतों की समस्याएं रखी जिनका विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया तथा कुछ समस्याओं के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया।

एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने विधानसभा उपाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि जितने भी मामले और जितनी भी समस्याएं आज की बैठक में लाई गई है, उनका समय पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सभी मामलों को सूचीबद्ध कर इनका समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की कृत कार्यवाही से एसडीम ऑफिस को भी अवगत करवाया जाये ताकि विधानसभा उपाध्यक्ष को विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया जा सके।

इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने वन विभाग द्वारा मालगी पंचायत के पार्क आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा पार्क में अर्जुन का पौधा रोपित किया।इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को अपने जीवन में पौधे ज़रूर लगाने चाहिए तथा औरों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आयी त्रासदी में बड़े पैमाने पर पेड़-पौधों का नुक़सान हुआ है उस नुक़सान की भरपाई के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तभी यह क्षति पूरी की जा सकती है।

वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता गिरी पावर हाउस अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति पांवटा साहिब जोगिंदर, बीएमओ के. एल भगत, नायब तहसीलदार फ़रीद मुहम्मद, बीडीओ दयाल सिंह, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता विशाल वालिया पंचायत समिति सदस्य अरुण पाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश एवम् ग्राम पंचायत कांडो कांसर के प्रधान रामलाल, प्रधान मालगी सीमा कपूर, प्रधान छछेती रमेश, भनेत हल्द्वाडी की पूर्व प्रधान प्रवीण ठाकुर सहित क्षेत्र के स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!