जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में विधायक सुखराम चौधरी की गाड़ी जंबू खाला के पानी और दलदल में फंस गई। जिसके चलते विधायक सुखराम चौधरी को भारी दलदल में उतरकर जंबू खाला पैदल ही पार करना पड़ा। बता दे की जंबू खाला पर पुल तथा 5 किलोमीटर की सड़क के लिए 8 करोड़ की धनराशि सरकार के द्वारा स्वीकृत की गई है।
राजस्व विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के बार-बार आग्रह के बाद भी मौके की निशान देही ना किए जाने के चलते जम्मू खाला पर पुल बनाने का काम शुरू नहीं हो रहा है। विधायक की गाड़ी को दलदल में फंसने से तकनीकी तौर पर भारी नुकसान हुआ है, जबकि विधायक सुरक्षित है। अब उम्मीद लगाई जा रहे हैं कि राजस्व विभाग जल्दी से निशान दे करेगा। ताकि आम जनता की तरह जो परेशानी विधायक को झेलनी पड़ी, उसका राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कुछ असर तो जरूर होगा। विधायक की गाड़ी जंबू खाला में फंसने का वीडियो जिला सिरमौर में आग की तरह वायरल हो गया।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में विधायक सुखराम चौधरी की गाड़ी जंबू खाला के पानी और दलदल में फंस गई। जिसके चलते विधायक सुखराम चौधरी को भारी दलदल में उतरकर जंबू खाला पैदल ही पार करना पड़ा। बता दे की जंबू खाला पर पुल तथा 5 किलोमीटर की सड़क के लिए 8 करोड़ की धनराशि सरकार के द्वारा स्वीकृत की गई है।
राजस्व विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के बार-बार आग्रह के बाद भी मौके की निशान देही ना किए जाने के चलते जम्मू खाला पर पुल बनाने का काम शुरू नहीं हो रहा है। विधायक की गाड़ी को दलदल में फंसने से तकनीकी तौर पर भारी नुकसान हुआ है, जबकि विधायक सुरक्षित है। अब उम्मीद लगाई जा रहे हैं कि राजस्व विभाग जल्दी से निशान दे करेगा। ताकि आम जनता की तरह जो परेशानी विधायक को झेलनी पड़ी, उसका राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कुछ असर तो जरूर होगा। विधायक की गाड़ी जंबू खाला में फंसने का वीडियो जिला सिरमौर में आग की तरह वायरल हो गया।
https://www.facebook.com/share/v/X566FXzv88EJXXNZ/?mibextid=oFDknk
विधायक सुखराम चौधरी घर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मिलने जा रहे थे कि इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी जंबू खाला के पानी और दलदल में फस गई। जबकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग विधायक पर भी जमकर कटाक्ष कर रहे हैं कि वह अपने घर से मात्र 2 किलोमीटर दूर कितने वर्षों में पुल का निर्माण नहीं करवा पाए। उधर जब इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के सहायक अभियंता दलीप कपूर से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि जंबू खाला पर पुल तथा 5 किलोमीटर सड़क के लिए 8 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा पुल के स्थान पर बार-बार आग्रह के बाद निशान देही ना करने के चलते पुल बनाने के काम में देरी हो रही है। जैसे ही राजस्व विभाग निशानदेही कर देगा, पुल का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
पावटा साहिब के एमएलए सुखराम चौधरी की गाड़ी जम्मू खाला में फस गई थी और एमएलए साहब को पैदल ही घुटनों तक भरे पानी से बाहर निकलना पड़ा था इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर कटाक्ष कर रहे हैं कि व्यवस्था की पोल खुल गई है तथा एमएलए साहब के बेहतरीन पुल और रोड बनाने के दावो की भी पोल खुल रही है जहां पर एमएलए साहब के खुद अपने घर के नजदीक पिछले 2 साल से सड़क बदहाल है गौरतलब है कि मैनकाइंड फैक्ट्री के समीप यह पुलिया भारी बारिश के बाद वह गई थी परंतु अभी तक प्रशासन इसको तथा रोड को दुरुस्त करने में असफल साबित हुआ है
आज विधायक सुखराम चौधरी ने शिमला मे पी०डब्लू०ड़ी० मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात कर “बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़” सड़क मार्ग के बारे बात की व उनके विभाग के द्वारा की जारही लापरवाही के बारे उन्हें अवगत करवाया।
विभाग द्वारा नाबार्ड मे स्वीकृत सड़क मार्ग पर बनने वाले पुल का निरीक्षण 1.5 वर्ष के बाद भी नहीं किया गया। जिसके कारण उस मार्ग से गुजरने वाले हज़ारो लोगो को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा हैं। ओर अब इस स्तिथि मे मार्ग पर से लोगो की आवाजारी बंद हैं।
पांवटा के बीजेपी विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी फंसने का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस जम्बूखाला खड्ड में उनकी गाड़ी फंसी थी वो कांग्रेस सरकार की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा है कि उन्होंने विधायक प्राथमिकता मे नाबार्ड से पुलिया और सड़क के लिए 8 करोड़ स्वीकृत करवाए लेकिन कांग्रेस के नेता पिछले डेढ़ साल से ये काम नही करा सके। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ की लागत से बनने वाली बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ की सड़क की हालत जनता देख रही है।
सड़क का कार्य आरम्भ हो रखा हैं।
लेकिन विभाग द्वारा हमारे कई पत्र लिखने के बाद भी आज तक नाबार्ड से स्वीकृत जम्बूखाला काजवे की निशानदही राजस्व विभाग द्वारा नहीं की गई।
नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ सड़क मे जम्बूखाला खड्ड पर पुल भी स्वीकृत हैं।
अगर कांग्रेस के नेता अपने अधिकारियों से समय पर इस खड्ड की निशान देही करवाई जाती तो इस काजवे पर आज पुल बनकर तैयार होता। पिछले वर्ष भारी बरसात मे भी सरकार व विभाग ने इसकी कोई सुध नहीं ली।
अब एक वर्ष के पश्चात ना तो खड्ड की मुरम्मत की गई ना ही लोगो की समस्या की सुध ली गई। जबकि रोजाना हज़ारो लोग इस सड़क से गुजरते हैं। विभाग की लापरवाई के कारण पिछले एक वर्ष से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हालत ये है कि इस बरसात में भी इस सड़क से लोगो की आवाजाही बंद रहेगी। ये सब कांग्रेस के नेताओं की नाकामी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की या तो विभाग सुनता नही है या फिर कांग्रेस के नेता काम ही नहीं करना चाहते।