पावटा साहिब : नशा तस्कर से 60 लाख रुपए के करीब बरामद , पुलिस रेड से पहले आरोपी फरार

आरोपी पर पहले भी स्मैक तस्करी के दो मामले हैं दर्ज

पांवटा साहिब पुलिस ने ड्रग्स माफिया के यहां रेड की थी इस दौरान उसके घर से 59 लाख 10 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं बता दे कि यह ड्रग्स माफिया पहले भी दो बार एनडीपीएस मामले में अंदर रह चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशीला पदार्थ मिलने की विशेष सूचना पर पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 के संजय कुमारउर्फ संजू पुत्र मगत राम और उसकी पत्नी पूनम के घर की तलाशी के दौरान 59 लाख 10 हजार रुपए (
उनसठ लाख दस हजार सौ) बरामद किए गए । पुलिस ने बताया कि शयनकक्ष में गुप्त रूप से रखी अलमारी से पैसे बरामद किये गये हैं। बरामद नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस टीम के पहुंचने से ठीक पहले संजय कुमार मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले पहले से ही दर्ज हैं।

You may also likePosts

पांवटा साहिब पुलिस ने ड्रग्स माफिया के यहां रेड की थी इस दौरान उसके घर से 59 लाख 10 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं बता दे कि यह ड्रग्स माफिया पहले भी दो बार एनडीपीएस मामले में अंदर रह चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशीला पदार्थ मिलने की विशेष सूचना पर पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 के संजय कुमारउर्फ संजू पुत्र मगत राम और उसकी पत्नी पूनम के घर की तलाशी के दौरान 59 लाख 10 हजार रुपए (उनसठ लाख दस हजार सौ) बरामद किए गए । पुलिस ने बताया कि शयनकक्ष में गुप्त रूप से रखी अलमारी से पैसे बरामद किये गये हैं। बरामद नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस टीम के पहुंचने से ठीक पहले संजय कुमार मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले पहले से ही दर्ज हैं।

 

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार उर्फ संजू जो कि वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है यह स्मैक का कारोबार बेचकर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है और यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार नाग के मामले में संजू पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

बता दे कि संजू के घर में इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रेड की थी उसे वक्त दिल्ली का एक बड़ा ड्रग्स माफिया जो कि इसका रिश्तेदार है वह भी इसके घर से हिरासत में लिया गया था संजू के तार इंटरनेशनल ड्रग माफिया के साथ जुड़े हो सकते हैं अगर गहनता से जांच की जाए तो यह पूरा का पूरा तस्करी का कारोबार खुलकर सामने आ सकता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!