पांवटा साहिब तहसील कार्यालय में तैनात कर्मचारी अनिल कुमार पर महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं तहसील कार्यालय में तैनात महिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी उसकी अश्लील इशारे करता है यही नहीं उसके ऑफिस के फोटो भी खींचना है तथा उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है और उसके कमरे में भी चोरी छुपे आ जाता है इसके बाद पुलिस टीम ने तहसील कार्यालय में जाकर जांच की है वही पीड़ित महिला का आरोप है कि अधिकारी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे
वही इस मुद्दे पर जब एसडीएम गुंजित सिंह चीमा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला आया है तथा उन्होंने एस एच ओ से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है तथा इस विषय पर जल्दी महिला अधिकारी सदस्य को शामिल कर एक जांच समिति बनाकर तीन हफ्तों में मामले की रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि क्योंकि तहसील कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनकी जांच की जाएगी जिससे मामला स्पष्ट हो जाएगा महिला की पहले यहां से ट्रांसफर हो गई थी जिसके बाद अनिल कुमार ने आरसी के सीट पर ज्वाइन किया था महिला ने अपनी ट्रांसफर वापस आर सी की सीट पर करवा ली इसके बाद अनिल कुमार ने स्टे ले लिया है जिसके बाद दोनों के बीच में पुराना विवाद चल रहा है वहीं पुलिस अधिकारियों का इस विषय में कहना है कि जांच समिति के रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जा सकेगी