पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। सूत्र बता रहे हैं कि रविवार देर रात पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिस दौरान पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर उसे जान से मार दिया।
सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ है, जिसके बाद पति सोहन ने डंडे से वार कर उसकी हत्त्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडे व अन्य साक्ष्यों को भी बरामद किया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मृतक रक्षा देवी की छोटी बेटी से पूछताछ की तो उसने सारे राज़ खोल दिए। मृतक पत्नी पहाड़ से सम्बन्ध रखती है, जो लंबे समय से बाहरी राज्य के उक्त व्यक्ति के साथ किराए के मकान में रह रही थी। व्यक्ति के पास पहले से ही दो बेटियां है।
सूत्र बताते है कि मृतक पत्नी जिसके साथ रह रही थी वह शादी में लगातार देरी कर रहा था, जिस बात पर अक्सर उनके बीच लड़ाई हुआ करती थी, आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी बात पर बीतीरात उनके बीच झगड़ा हुआ है। जिसके बाद यह वारदात पेश आई है।मृतक महिला की बेटी नेहा (21) के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का जायजा लिया है । ASP सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है।