द स्कॉलर्स होम, माजरा की प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया जिंदल ने बताया कि शनिवार दिनांक 24 अगस्त को स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण लीला दिखाई जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनकी रासलीला तक के दृश्य को बखूबी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर गोपी और गोपियां बने बच्चे सब का मन मोह रहे थे।छोटे-छोटे बच्चों के इस उत्साह को देखते हुए उनके अभिभावक भी बहुत खुश हुए।
इस अवसर पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग, डायरेक्टर गुरमीत कौर नारंग ने स्कूल प्रिंसिपल प्रिया जिंदल और स्कूल कोऑर्डिनेटर अमन वर्मा को हार्दिक बधाई दी।