अंडर 14 छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 4 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक बीबी जीत कौर स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पांवटा साहिब, में आयोजित की गई ।इसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया ।बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने फाइनल मैच में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जामनीवाला को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस टीम की छह छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इसी श्रृंखला में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने क्लासिकल सॉन्ग में प्रथम तथा ग्रुप सॉन्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई। बास्केटबॉल कोच तथा संगीत अध्यापिका अमरजीत कौर के प्रयासों की भी सराहना की गई।