हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्य वित आयोग के उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिहं सैनी ने कहा की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यको के हित के लिए काम कर रही है उन्होने कहा की 2016-17 के वितिय वर्ष में 162 अल्पसंख्यक लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है । इसमे 5 करोड़ 57 लाख रूपये के लोन पास किये गये हैं । इसमें 87 हैन्ड़िकैपड़ को 3 करोड़ के लोन , पढाई के लिए 18 लोगों को 32 लाख प्रदान किये गये है । वही अगले तीन माह में 328 अल्पसंख्यकों को 4 करोड़ 98 लाख रूपये के अलग-अलग लोन देने का लक्ष्य रखा गया है ।
उन्होंने कहा की जल्दी ही वे उर्दू व पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सीएम से मुलाकात करेंगे |वहीं उन्होने कहा की दड़ी साहिब गुरुद्वारा को लेकर भ्रांतिये फैलाई जा रही है। ऐसे किसी विवाद से उनका कोई नाता नहीं है | इस दौरान उनके साथ बीडीसी सदस्य परविन्द्र सिंह बिट्टू, नंद लाल परवाल, चरणजोत सिहं ढिल्लो (रिन्की) , प्रीतपाल सैनी, यशपाल परवाल, असगर अली, आलमदीन आदि मौजूद रहे ।