माजरा थाना के अंतर्गत गांव का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएसपी पहुंच कार्यालय पहुंचा जिसमें उन्होंने जमीनी विवाद को लेकर एक शिकायत पत्र दिया और मांग की इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए, डीएसपी ने भी आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी कार्यालय पहुंचे पक्ष ने बताया कि सैनी परिवार की बहु रितु के मायके के बारे में हम कुछ नहीं जानते,ना ही हमनें जाति सूचक शब्द कहे। इसके परिवार के साथ हमारा जमीनी विवाद न्यायालय में चला हुआ है, ज़मीनी विवाद व रास्ते के विवाद के चलते यह हमें झूठे मुकदमे में फंसा कर हमारी जमीन हड़पना चाहते है, हम आधा दर्जन परिवार गरिबी रेखा से नीचे रह रहे है और बी पी एल परिवार से संबंध रख चुके है।
गत सप्ताह ही जमीनी विवाद की खबर प्रकाशित करने पर वाले पत्रकार शीशपाल व उसके 75 वर्षीय पिता पर भी रितु झूठा मुकदमा दर्ज करवा चुकी है जिसमे शीशपाल की तरफ से भी क्रॉस केस दर्ज करवाया गया था । लेकिन अब शीशपाल की पत्नी के ऊपर दलित उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं । जमीनी विवाद के चलते 10 अक्टूबर को दोनों पक्षों की और से क्रॉस मामला पुलिस थाना माजरा में दर्ज हुआ था। इस मामले को लेकर पूरे गांव की महिलाएं और अन्य व्यक्ति डीएसपी कार्यालय पहुंचे हैं और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।