स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि सब डिवीजन स्तर पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में 21 और 22 अक्टूबर को किया गया दो दिन तक चली इस साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
द स्कॉलर्स होम स्कूल विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए विभिन्न स्तरों पर परचम लहराया।साइंस मॉडल में प्रतीक वशिष्ठ और अरनव उज्जवल पडोले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यह मॉडल जिला स्तर के लिए भी चुना गया।
साइंस क्विज में स्वस्तिक कौशिक और अर्चित चौधरी ने भाग लिया तथा सीनियर सेकेंडरी लेवल में दूसरा स्थान हासिल किया। गणित ओलंपियाड में जूनियर कैटेगरी में बैनोथ ललित मेनन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर कैटेगरी में भुवन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में यश धुरकरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस तरह गणित ओलंपियाड में भाग लेने वाले तीनों ही विद्यार्थियों को जिला स्तर के लिए चुना गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए (HOD Science) रीना शर्मा को विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।