पांवटा साहिब के धौला कुआं स्थित गोल्डी फिटनेस हब के बच्चों ने कई मेडल जीत कर प्रदेश भर में नाम रोशन किया हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए गोल्डी फिटनेस हब कोच रुपिंदर सिंह ने बताया कि उनके जिम में फिटनेस की कोचिंग ले रहे जतिन ने एक गोल्ड मेडल जीता है, हिमांशु ने तीन ब्राउज़, सारिका ने एक सिल्वर एक गोल्ड, नूरीन ने दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीतकर हिमाचल भर में अपना नाम स्थापित किया है। शिमला जिले के माल रोड पर आयोजित हुए द नॉर्थ इंडिया स्ट्रांगमैन कंपीटिशन में विभिन्न प्रकार के इवेंट किए गए जिसमें मॉन्स्टर डंबल, फॉर्मर होल्ड , टायर डेड लिफ्ट प्रतियोगिताएं पुरूष एवं महिला वर्ग में हुए
बता दें कि गोल्डी फिटनेस हब के कोच रूपेंद्र सिंह ने भी तीन सिल्वर मेडल जीतकर अपना सिक्का जमाया है। गोल्डी फिटनेस सब के संस्थापक का कहना है कि उन्होंने फिटनेस हब न केवल युवा पीढ़ी की फिटनेस के लिए खोला है बल्कि यहां पर किसी भी उम्र के महिला पुरुष आकर फिटनेस के प्रति अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां आज यूवा पीढ़ी नशे के दलदल में फसंती नजर आ रही है ऐसे में जब वह जिम में आए युवाओं को देखते हैं तो उनका बेहद खुशी प्राप्त होती है। उनका मानना है कि युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए जरूरी है कि वह खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले ताकि वह न केवल शारीरिक तौर पर बल्कि बौद्धिक तौर पर भी स्वस्थ रहें।