द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में ‘नेचर्स वॉइस’ वार्षिक उत्सव का समापन बड़ी धूमधाम से हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल सॉन्ग से की गई।इसके पश्चात दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम के शुरुआत की अनुमति मिली।मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल देवेश अग्निहोत्री के सम्मान के पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गणेश वंदना के पश्चात गत दो वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर उन अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने गत 10 वर्षों से लगातार अथक परिश्रम करते हुए स्कूल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया दिया।विभिन्न गानों के माध्यम से बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया जिसमें आवर ब्यूटीफुल प्लेनेट, यू कैन काउंट ट्रीज,कविता ऑन नेचर, फ्लावर एंड ट्रीज डांस, एनिमल डांस, पीकॉक डांस, फाइव एलिमेंट्स, नेचर बैलेंस इज़ अपसेट, वट अबाउट सनराइज- व्हाट अबाउट रेन, नेचर इज़ ब्लैक, लगान विलेज सॉन्ग, चलो मिलकर लेते हैं यह कसम शामिल थे।
इन मनमोहक प्रस्तुतियों के पश्चात स्कूल प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त किया।इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा भेजे गए विवरण पत्र भी उपस्थित अध्यापकों के साथ सांझा किए गए।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मुख्य अतिथि को भेंट स्वरूप उपहार दिए गए।इस अवसर पर संगीत अध्यापिका रणजीत कौर उनके सहयोगी जसपाल सिंह एवं निवेदिता राय सिंह को उनके इस कार्यक्रम को संपन्न कराने एवं अथक परिश्रम के लिए भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान योग्य नथी मल, गुरजीत सिंह, कृष्णा राय, अक्षय कुमार, हरीश जस्सल, संजय गोयल, नरेश खापडा, वी पी सिंह, सुरेश गर्ग भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित मुख्य अतिथि गण अभिभावकों, अध्यापकों, विद्यार्थियों, सभी सहकर्मियों को उनके हर छोटे- बड़े सहयोग के लिए धन्यवाद किया राष्ट्रीय गान के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।