32 वें जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस का आयोजन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोलर में 6से 7नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया। इसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, देवी नगर की कक्षा 8 की छात्रा नव्या शर्मा ने मैथ्स ओलिंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है ।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी का माहौल है ।विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या ने बालिका की पीठ थपथपाकर उसका उत्साह वर्धन किया तथा बालिका के अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।