आधे अधूरे उद्घाटनों से पच्छाद की जनता को ठगने का प्रयास न करें मुसाफिर – कश्यप
पच्छाद- शुक्रवार को पच्छाद में हुए आधे अधूरे उद्घाटन चर्चा का विषय बने रहे। पूर्व विधायक व मौजूदा उपाध्यक्ष योजना बोर्ड गंगू राम मुसाफिर ने सराहां से मताहन के लिए एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते हैं की वैसे तो यह सड़क आईपीएच की है जो एस वी एन कालोनी से होकर जाती है। इस तंग सड़क पर बस चलाने से पहले ट्रायल जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया तक को नजरअंदाज कर दिया गया। नतीजतन महज 7 किलोमीटर इस मार्ग पर कई जगह बस अटक गई हालांकि इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर बस मताहन पहुंची। इसी दौरान पच्छाद थाना के रिहायशी भवन का भी उद्घाटन हुआ वह भी अभी अधूरे हैं। बताते चलें की इससे पहले एक सेट का उद्घाटन हो चूका है। देखा जाए तो शुक्रवार का दिन पच्छाद के लिए उद्घाटनों का दिन साबित हुआ।
जैसे जैसे प्रदेश में चुनावी बेला नजदीक आ रही है पच्छाद का चुनावी पारा भी लगातार चढ़ने लगा है। पूर्व विधायक व योजना बोर्ड उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर जहां उद्घाटनों में व्यस्त हैं वहीं विधायक सुरेश कश्यप ने वीरवार से जनसम्पर्क यात्रा शुरू की है। शुक्रवार को पच्छाद में हुए आधे अधूरे उद्घाटनों पर विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि पूर्व विधायक आनन फानन में उद्घाटन कर आखिर पच्छाद की जनता को कब तक ठगते रहेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व विधायक गंगू राम मुसाफिर को आखिर ऐसी क्या जल्दी लगी हुई है कि सरकार में रहते हुए उन्हें इस तरह नियमों को ताक पर रखकर उद्घटान करने पड रहे हैं। उनकी ऐसी कौन सी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि वह विकास के पक्षधर हैं लेकिन बिना तैयारियों के सम्बंधित अधिकारीयों पर सत्ता का अनावश्यक दबाव बनाकर इस तरहविकास यह कौन सा विकास है ? जिस सड़क पर बस चलाई जाती है वहां ट्रायल कर पहले कमेटी उसकी फिटनेस देती है क्योंकि यह बस में सफर करने वाली सवारियों के जीवन से जुड़ा सवाल है। उन्होंने बताया कि मताहन सड़क काफी तंग है जो एक कालोनी से गुजरती है। उद्घाटन के समय यह बस कई स्थानों पर फंस गई जिसे जान जौखिम में डालकर जबरदस्ती उसके गन्तव्य तक पहुंचाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस थाना पच्छाद के क्वाटर का उद्घाटन भी किश्तों में किया जा रहा हैरहा लेकिन शुक्रवार को तो पूर्व विधायक ने आधे अधूरे भवन का रिबन काट दिया। उन्होंने मुसाफिर को सलाह दी है कि जनाब पच्छाद की जनता जान चुकी है कि विकास किस तरह होता है अब उन्हें इस तरह नहीं ठगा जा सकता और न ही जनता किसी की खोखली बातों में आने वाली है। जनता जान चूकि है कि जब 30 सालों में पच्छाद में कुछ नहीं हुआ तो अब चन्द महीनों में क्या हो पाएगा। उसे यह भी मालूम है कि यह केवल मुसाफिर का चुनावी स्टंट है।