शहर में अवैध हथियारों सहित बदमाश घूम रहे हैं जिनमें एक युवक जो की मूल रूप से सहारनपुर निवासी बताया जा रहा है नहीं अपनी हथियारों सहित तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हुई है आरोपी के साथ कुछ स्थानीय युवकों ने मिलकर गैंग बनाई हुई है जिन्होंने गत दिवस एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए
मिली जानकारी के अनुसार कामिल अंसारी पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी माजरा ने पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह देवीनगर से पांवटा साहिब की तरफ कर लेकर आ रहा था आरोपियों ने पहले पत्थर मार कर उसकी कार का शीशा तोड़ दिया इसके बाद आरोपी हमजा ने पंच से उसके सिर पर जानलेवा हमला किया आरोपियों ने पीड़ित युवक को जान से मारने की भी धमकी दी है आरोपी के साथ अन्य युवक विवेक सोढ़ी,फक्कड़ और कई अनजाने आरोपी भी थे जिन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट कर मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद मीडिया को बताया कि आरोपी खतरनाक किस्म के लोग हैं तथा हथियार लेकर घूम रहे हैं तथा आरोपियों से उसकी जान को खतरा है तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए उसने पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है