पांवटा साहिब : शिक्षा के क्षेत्र में इकोनामिक ग्रोथ फाउंडेशन ,इंडिया द्वारा श्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित हुआ गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल

 

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 20 दिसंबर 2024 को दिल्ली में वैश्वीकरण ,आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में इकोनामिक ग्रोथ फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया।विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उसके महत्वपूर्ण योगदान और छात्रों के भविष्य को आकार देने में उसकी भूमिका के लिए पुरस्कृत किया गया ।

You may also likePosts

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।हरीश रावत (उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री) प्रोफेसर के. एस .राणा (उप कुलपति ,ओमान के उच्चायुक्त एवं खाड़ी परिषद के व्यापार आयुक्त) राजदूत डॉक्टर वी. बी सोनी ,डॉक्टर जितेंद्र सिंह( पद्मश्री विजेता ),हरिपाल रावत (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,असम के संयुक्त सचिव ), पी.सी नैलवाल (उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी) डॉ.आर.डी. पाटीदार (ओ .पी. जिंदल विश्वविद्यालय के उप कुलपति )ने इस कार्यक्रम में शिरकत की ।यह पुरस्कार हरीश रावत के कर कमलों द्वारा विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी को प्रदान किया गया।

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने इस पुरस्कार को प्राप्त कर स्वयं को सम्मानित अनुभव किया ।उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है । यह हमारे कर्मचारियों, शिक्षकों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम शिक्षा की क्षेत्र में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कृत संकल्प है।
इकोनामिक ग्रोथ फाउंडेशन ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अन्य अनेक क्षेत्रों में भी आदर्श स्थापित कर रहा है। उनके प्रयासों से न केवल छात्रों का जीवन बदल रहा है बल्कि समाज भी लाभान्वित हो रहा है।

विद्यालय की प्रार्थना सभा में जब प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस पुरस्कार की घोषणा की तो समस्त विद्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हमारे विद्यालय के लिए एक महान उपलब्धि है। उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों को दिया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!