पांवटा साहिब के बांयकुआं में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने के कारण चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई, वहीं एक चार वर्षीय बच्ची भी लापता बताई जा रही है।
पांवटा साहिब के बांयकुआ में एक कबाड़ खाने में अचानक आग लग गई, जिसके कारण चार महिलाएं इस आग की चपेट में आ गई । जो की बहुत बुरी तरह से झूलसी हुई हैं। उनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस आगजनी में झुलसने वाली महिलाएं जिसमें ओमवती, सुमन (22), सुनीता, कमलेश शामिल है। इनमें से कमलेश की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जिसको डॉक्टर जल्द ही हायर सेंटर रेफर कर सकते हैं।
वहीं दूसरी और स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस घटना में घायल हुई सुमन की एक 4 वर्षीय बच्ची उसके साथ गोदाम में ही खेल रही थी आग लगने के बाद अब तक उस बच्ची का पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दे की पांवटा साहिब में चारों तरफ बाहरी राज्य के आने वाले कबाड़ियों ने अपने-अपने कबड़खाने खोल दिए हैं । वहीं परमिशन के नाम पर केवल और केवल घूसखोरी का बोलबाला है। संबंधित विभाग ना तो इन पर कोई कार्रवाई करते हैं और ना ही सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया जाता है।
बता दे की बाहरी राज्यों से आकर किसी भी काम को शुरू करने से पहले पुलिस थाना में वेरिफिकेशन करवाई जाती है । आधे से अधिक कबाड़ खानों के मालिकों के पास ऐसी कोई भी वेरीफिकेशन रिपोर्ट नहीं है जो यह साबित करें कि उन्होंने पूर्णता सभी सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
वही इस बारे में डॉक्टर एवी राघव ने बताया कि चार महिलाएं बुरी तरह से झूलसी हैं जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से फौरी राहत घायलों को दी गई है बच्ची की तलाश की जा रही है