कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले गिरोह ने आतंक मचाया हुआ है। लोग अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने से डरने लगे हैं। दो माह में कार का शीशा तोड़कर चोरी की कई वारदातों से लोग दहशत में हैं।
चोरों ने बुधवार रात प्रेम विहार कॉलोनी और यमुना विहार कॉलोनी में सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन कारो के शीशे तोड़ उसका सामान चोरी किया। इससे पूर्व भी चोर इलाके से कार से बैटरी चोरी कर ले गए थे। बताया जा रहा है कि तीन लोग एक एक्टिवा स्कूटी पर आए थे तथा उन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे इन्हीं शातिर अपराधियों ने चोरी की लगभग आधा दर्जन वारदातो को अंजाम दिया है
पीड़ित जिंदरपाल सिंघ मनोचा ने बताया कि मारुति स्विफ्ट कार उनके घर के पास स्थित प्लाट में खड़ी हुई थी। उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और डैशबोर्ड में से म्यूजिक सिस्टम चोरी किया हुआ था। वही प्रेम विहार कॉलोनी में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चोर कार की बैटरी चोरी करने की फिराक में थे परंतु जाग हो जाने के चलते वह कामयाब नहीं हो पाए। क्योंकि चोरों को स्थानीय महिला ने देख लिया और शोर मचा दिया था स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी चोर कार से ऐसे ही शीशा तोड़कर बैटरी चुरा ले गए थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वही पीड़ितो ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है