जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ने जानकारी देते हुए बताया कि बहराल गांव में हथियों ने आतंक मचाते हुए किसानों का लाखों रुपए का नुकसान कर दिया हैं किसानों के ट्यूबवेल हाथियों के झुंड ने तोड़ दिए और कई बीघा गेहूं की फसल को उजाड़ दिया है
मौके पर किसान जसविंदर सिंह बिलिंग,सतनाम सिंह उपप्रधान, इक़बाल सिंह गुरशरण सिंह,प्रदीप सिंह आदि किसान मौजूद रहे वही भारतीय किसान यूनियन ने डीएफओ पांवटा साहिब से इस नुकसान का मुआवजे की माँग की है और वन विभाग को चेतावनी दी है कि अगर अब जंगली जानवर किसानो की फसल या उनकी किसी भी निजी सम्पत्ति को नुक़सान पहुचाते है तब गांव बहराल के किसान भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से डीएफओ ऑफिस का घेराव करेगे और तब तक नहीं उठेगे जब तक हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी वही मौके का जायजा लेने वन विभाग के अधिकारी अमरीक सिंह पहुंचे