स्कूल वरिष्ठ प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि हाल ही में संपन्न खेल आयोजन एथलेटिकिज्म, टीमवर्क और स्कूल भावना का एक रोमांचक प्रदर्शन था।विभिन्न वर्गों के अंतर्गत छात्रों ने अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए कई तरह के खेलों में भाग लिया।
यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता थी बल्कि छात्रों के लिए एक मूल्यवान सीख दी। खेल भावना और टीमवर्क के माध्यम से उन्होंने अनुशासन, लचीलापन और सौहार्द विकसित किया।शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने इस शारीरिक गतिविधि के महत्व पर जोर देते हुए प्रतिभागियों की उनके खेल के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।शानदार प्रदर्शनों में कई एथलीट अपने-अपने वर्ग में चमके।कार्यक्रम का समापन एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जहां विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र दिए गए।
स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस खेल दिवस के समापन पर विभिन्न वर्गों के अंतर्गत बेस्ट एथलीट को सम्मानित किया गया अंडर 13 (गर्ल्स) में अनन्या ठाकुर- ध्रुव हाउस
अंडर 13 (बॉयज) में वैभव चौहान- ध्रुव हाउस
अंडर 15 (गर्ल्स) में श्वेता जोशी-अजीत सिंह हाउस
अंडर 15 (बॉयज) में रमन कुमार- अजीत सिंह हाउस
अक्षत राय श्रवण हाउस अंडर 19 (गर्ल्स)भारती जोशी- श्रवण हाउस
अंडर 19 बॉयज गुरमनप्रीत सिंह-मनु हाउस को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस खेल आयोजन को साकार रूप देने के लिए स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) डॉ कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार, अमित कुमार और भगवंत सिंह को उनके अथक परिश्रम के लिए प्रशंसा की।
इस खेल आयोजन की सफलता ने छात्रों को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है। द स्कॉलर्स होम स्कूल भविष्य में और भी अधिक सफल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता रहेगा।