द स्कॉलर्स होम, पांवटा साहिब के विद्यार्थियों ने जेईई-मेन 2025 में हासिल किया शानदार परिणाम
विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी जेईई-एडवांसमेन 2025 परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से स्कूल में हर्ष का माहौल है।
विद्यार्थियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
✅ शौर्य राघव – 98.17%
✅ अनुभव गर्ग – 97.82%
✅ अयान चौहान – 97.03%
✅ केशव गुप्ता – 92.62%
इन विद्यार्थियों की सफलता उनके कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्कूल के उच्च स्तरीय शिक्षण पद्धति का प्रमाण है।विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक होगी। वहीं, स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग और निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी जेईई-एडवांस में भी अपनी सफलता को दोहराएंगे और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।