पांवटा साहिब के बद्रीपुर में लगातार बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । पिछले एक सप्ताह में तीन दुकानों पर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । जिसके बाद बदमाशों के बुलंद हौसले देख लोग दहशत में है वही पुलिस चोरी की वारदातो को रोकने में असफल साबित हुई है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
पाहवा स्वीट शॉप के मालिक कुलवंत पाहवा ने बताया कि उनकी दुकान बद्रीपुर चौक पर है 5 और 6 तारीख के बीच रात को भी उनके दुकान में पीछे से कुछ लोग घुसे और दुकान से कैश और अन्य काफी सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि यह मामला रात के दो से तीन बजे के बीच का है। पुलिस को शिकायत भी है मौके पर पुलिस ने जांच भी की थी। लेकिन मंगलवार रात को फिर से बदमाश उनके दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं दूसरे मामले में गौतम नामक व्यापारी ने बताया कि उनकी फल फ्रूट की दुकान है 11 फरवरी मंगलवार को रात के करीब 2 से 3:00 के बीच दो लोग बद्रीपुर चौक पर आते हैं और उनके दुकान से कीवी शाहिद कई फ्रूट्स चोरी कर ले जाते हैं मौके पर लोहे के बट्टे भी चुराए गए।
वहीं तीसरी चोरी के मामले में बद्रीपुर चौक पर ही एक खोखे के मालिक ने बताया कि उनकी खोखे के ताले तोड़कर अंदर से सामान चुराया गया है । बता दे कि यह तीनों वारदातें पिछले 5 दिनों के भीतर हुई है और वह भी बद्रीपुर जैसे मुख्य चौक पर जहां न केवल चारों तरफ सीसीटीवी लगे हैं बल्कि पुलिस भी वहां पर गश्त करती है।
वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि फिलहाल उनकी जानकारी में यह मामले नहीं है। फिर भी पुलिस निर्देश दिए जाएंगे कि वह गंभीरता के साथ चोरी की वारदातों की शिकायतों पर कार्रवाई करे।