उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के पास ट्रक के पिछले टायर के नीचे स्कूटी चालक के कुचले जाने से स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हुई है।हादसे मे मृतक कि पहचान जगदीश चंद 35 पुत्र तोता राम निवासी ठोंठा जाखल पोस्ट टटियाना तहसील कमरऊ के तौर पर हुई है।
बता दें कि मृतक युवक पावता कि एक निजी कंपनी मेँ कार्यरत था और गोंदपुर मे हाल ही मे अपना घर बनाया था। और वह अपने पीछे अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। वही मौके पर पहुंचे लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नारेबाजीh की इसके बाद मौके पर स्थिति कुछ देर के लिए खराब हो गई परंतु पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया
मामले में पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है