उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगते जिला सिरमौर के चार टोल यूनिट बैरियर की नीलामी शनिवार को नाहन में हुई। इस वर्ष प्रदेश सरकार के राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जिला सिरमौर के चार टोल बैरियर कालाअंब यूनिट, गोविंद घाट यूनिट पांवटा साहिब, बहराल और मिनस का रिजर्व प्राइस 31 करोड़ 70 लाख 46 हजार 525 रुपए निर्धारित किया था। जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 7:50 प्रतिशत वृद्धि के साथ रिजर्व प्राइस था। सिरमौर जिला के चारों टोल यूनिट 31 करोड़ 90 लाख 25 हजार 950 रुपए में बिके। वर्ष 2024 में जिला सिरमौर के चारों बैरियर यूनिट 29 करोड़ 49 लाख 27 हजार रुपए में बिके थे।
शनिवार को नाहन के ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय के हाल में नीलामी प्रक्रिया में साउथ जोन के अतिरिक्त आयुक्त विवेक कुमार ने कोलेक्टर के रूप में अध्यक्षता की। जबकि जिला सिरमौर के कार्यवाहक उपायुक्त एलआर वर्मा प्रजाईडिंग ऑफिसर, ऑब्जर्वर असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम कायथ तथा जिला सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमांशु आर पंवार के नेतृत्व में टोल बैरियर की नीलामी पूरी हुई। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर अविनाश चौहान व एएसटीईओ भूपेंद्र कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
टोल बैरियर नीलामी प्रक्रिया में देश व प्रदेश के विभिन्न ठेकेदारों ने टेंडर तथा बोली के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें कालाअंब टोल बैरियर का रिजर्व प्राइस 15 करोड़ 85 लाख 62 हजार 500 रुपए रखा था, जो कि रमेश चौहान मेरठ यूपी ने 15 करोड़ 95 लाख 10 हजार रुपए में लिया। गोविंद घाट पांवटा साहिब बैरियर का रिजर्व प्राइस 8 करोड़ 62 लाख 17 हजार 150 रुपए रखा गया था, जो कि 8 करोड़ 63 लाख 17 हजार 150 रुपए में बिका। बहराल यूनिट को विनोद कुमार मलिक ने मुजफ्फरनगर यूपी ने अपने नाम किया। इसका रिजर्व प्राइस 6 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपए रखा गया था, जो कि 7 करोड़ 8 लाख रुपए में ऑक्शन हुआ। मिनस यूनिट अतर सिंह शिलाई ने अपने नाम किया, इसका रिजर्व प्राइस 23 लाख 91 हजार 875 रखा गया था। जो की 23 लाख 98 हजार 800 रुपए में ऑप्शन हुआ। रिजर्व प्राइस से इस वर्ष टोल बैरियर 19 लाख 79 हजार 425 रुपए अधिक लाभ से बिके।