पाँवटा साहिब में हर वर्ष आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेले में लगने वाले झूले और प्लाॅट की नीलामी से इस बार भी नगर परिषद मालामाल हुई है। झूलों की नीलामी 58 लाख रुपये में छूटी। 18% जीएसटी इसके उपर अलग से हैं। साथ ही उन सात कांट्रेक्टर की 17.50 लाख रुपये की सिक्योरिटी नगर परिषद ने जब्त की है, जिन्होंने टैंडर में भाग नहीं लिया। उसे भी नप ने इस आय में जोड़ दिया है। इससे पहले प्लाॅट की नीलामी से 38 लाख 10 हजार रुपए प्लस 18% जीएसटी कमा चुकी है। साथ ही लाइट्स से 4 लाख रूपये की इंकम हुई। इस तरह अभी तक नगर परिषद ने मेले के लिए विभिन्न नीलामी प्रक्रिया से करीब एक करोड़ 17 लाख प्लस जीएसटी की कमाई कर चुकी है।
होली पर्व पर पाँवटा साहिब के एतिहासिक होली मेले में लगने वाले झूलों के स्थान की सोमवार को नीलामी हुई। यह नीलामी 58 लाख रुपये में सम्पन्न हुई। हालाँकि यह पिछले वर्ष की तुलना में कम है लेकिन माना जा रहा है कि इसका फायदा मेलार्थियों को झूले के टिकट के दाम कम करके मिल सकता है।
इस बैठक मे मेला अधिकारी कार्यकारी अधिकारी एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा सहित चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया और अन्य पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे। नप के कार्यकारी अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि नगर परिषद के होली मेले के लिए झूले की नीलामी 58 लाख रूपये मे हुई है। जीएसटी 18% अलग से लिया जाएगा।