पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 यमुना विहार में कथित 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है । चश्मदीदों की माने तो जिस वक्त नाबालिग के साथ खेत जबरदस्ती की जा रही थी उसकी चीखों की आवाज आधा किलोमीटर तक हर घर में सुनाई दे रही थी।
बुधवार को दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर वार्ड नंबर 5 यमुना विहार एक नाबालिक बच्ची की चीखों से आसपास का क्षेत्र बुरी तरह से सुन पड़ गया। चश्मदीदों की माने तो एक नाबालिक 15 वर्षीय बच्ची घरों में साफ सफाई बर्तन धोने का काम करती है । जिस वक्त वह बुधवार को यमुना विहार में एक खेत से गुजर रही थी उसी वक्त एक व्यक्ति ने उस पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया उसे खींचकर खेत में लिटा लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा इस दौरान बच्ची को चोटें भी आई इतना ही नहीं इस नाबालिक बच्ची की चीखों से आसपास के 100 मीटर तक शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसे चीखें सुनाई न दी हो।
इस दौरान पांवटा साहिब के एक बड़े उद्योगपति ने बच्ची की चीखों को सुनकर नजर अंदाज नहीं किया और अपने घर पर काम करने वाले दो युवकों को बच्ची को बचाने के लिए मौके पर भेजा। वही नाबालिक के साथ जबरदस्ती का यह मामला कईं घरों के सीसीटीवी में कैद हुआ है और उनके सीसीटीवी में बच्ची की बेहद दर्दनाक चीखें भी सामने आई है फिलहाल पुलिस के संज्ञान में भी यह मामला आ गया है संभव है कि जल्दी ही इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई सामने आए।