मामला वीरवार रात करीब साढ़े 10 बजे का है जब मस्जिद में दो गुटों के बीच मामूली-सी बात पर कहासुनी हो गई और उसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के बाद मस्जिद के आसपास माहौल काफी तनाव भरा हो गया। बताया जा रहा है कि रमजान के महीने में मस्जिद के भीतर सैंकड़ों लोग नमाज अदा करने के लिए आते हैं। ऐसे में मस्जिद में लगे टीनशैड को हटा गया दिया गया जिसके कारण नमाज़ पढ़ते वक्त काफी दिक्कत हो रही थी। इस समस्या को लेकर जब मस्जिद के मैनेजर से बात की गई तो आपस में ही कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान तीन चार लोगों को मामूली-सी चोटें भी आईं हैं।
वहीं इस मामले को लेकर दोनों ही पक्ष पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन भी पहूंचे है। जहां पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने माहौल को शांत किया। फिलहाल दोनों ही पक्षों में समझौता हो गया है और माहौल एक बार फिर शांत दिखाई दे रहा है।