पांवटा साहिब बाजार में आज शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले निरीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान मुख्य तौर पर प्रतिबंधित पॉलीथीन तथा घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग के संबंध में निरीक्षण किया गया। इस दौरान 10 दुकानों पर दबिश दी गई, जिसमे से एक दुकान से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया, जिस एवज में संबंधित दुकानदार से मौके पर 3000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए है कि वह प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दे तथा दुकान पर सभी वस्तुओं से सबंधित रेट लिस्ट प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।