पांवटा साहिब: 10 फीट लंबे किंग कोबरा को वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सिरमौर के वन परिक्षेत्र गिरीनगर में शुक्रवार को गेहूं के खेत में एक 10 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई दिया। क्षेत्र में किंग कोबरा दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के वन परिक्षेत्र गिरीनगर में शुक्रवार को गेहूं के खेत में एक 10 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई दिया। क्षेत्र में किंग कोबरा दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। इसके बाद सूचना वन विभाग दी गई। इसके बाद तुरंत वन विभाग के आरओ सुरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय उद्यान सिबंलबाड़ा रेंज की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और किंग कोबरा का रेस्क्यू करने के लिए कार्य शुरू किया गया। डीएफओ वन विभाग ऐश्वर्या राय ने बताया कि गिरीनगर क्षेत्र में किंग कोबरा दिखाई दिया था। विभाग को सूचना मिली तो मौके पर टीम भेजी गई और  ग्रामीणों के खेतों से किंग कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि जब किंग कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया हो।

You may also likePosts

विशेषज्ञों के अनुसार किंग कोबरा दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 13 फीट तक हो सकती है। इसकी पहचान बड़ा फन है। किंग कोबरा का साम्राज्य भारत से लेकर इंडोनेशिया तक फैला हुआ है। इनकी चार प्रजातियों का पूरी दुनिया पर राज है जो किंग कोबरा की प्रजातियों का शाही वंशज हैं। इस इकलौते सांप के चार-चार अलग-अलग रूप देखें जा सकते हैं। क्रॉस ब्रीड होने के बाद किंग कोबरा का अलग भयावह और जहरीला रूप दिखता है।  दुनिया में मिलने वाली किंग कोबरा की चारों प्रजातियों को अभी तक कोई आधिकारिक नाम नहीं मिला है। लेकिन इनको दक्षिण-पश्चिम भारत का पश्चिमी घाट वंश, भारत और मलेशिया का इंडो-मलायन वंश, पश्चिमी चीन और इंडोनेशिया का इंडो-चाइनीज वंश और फिलिपींस में मिलने वाला लूजॉन आइलैंड वंश के नामा से जाना जाता है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!