जिला सिरमौर के राजगढ़ बाजार में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने व बिजली मीटर की सप्लाई काटने गए कर्मचारियों और अधिकारियों पर दुकानदारों ने हमला कर दिया। आरोप है कि कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत दुकानदार दिनेश ठाकुर, राजेश ठाकुर व संजय ठाकुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
विद्युत बोर्ड राजगढ़ के सहायक अभियंता अंकित वर्मा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि शुक्रवार को वह लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमेंद्र शर्मा के साथ राजगढ़ बाजार के वार्ड तीन में स्थित दिनेश ठाकुर व राजेश ठाकुर की दुकानों में लगे बिजली मीटर हटाने तथा सप्लाई बंद करने गए थे। उनके साथ विद्युत बोर्ड के कर्मचारी त्रिलोक, दीक्षित, शुभम व अन्य भी
थे।
राजेश व दिनेश को हाई कोर्ट के आदेश से अवगत करवाया। जब कर्मचारी बिजली सप्लाई काटने लगे तो दिनेश ठाकुर, राजेश ठाकुर व संजय ठाकुर ने कार्रवाई का विरोध कर कर्मचारियों से हाथापाई की। पुलिस थाना राजगढ़ को सूचना दी तो टीम मौके पर पहुंची। दिनेश ठाकुर, राजेश ठाकुर व संजय ठाकुर काफी देर तक हंगामा करते रहे। जब अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो राजेश ठाकुर ने हमला करने की कोशिश कर गाड़ी को लात मारकर गालीगलौज किया। राजगढ़ के डीएसपी विद्याचंद नेगी ने कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।