पांवटा साहिब में गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बैसाखी के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माथा टेकने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर के इलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धलुओ ने यहाँ आ कर दरवार साहिब पर अपना शीश नवाजा।वैसाखी के दौरान पांवटा साहिब गुरूद्वारे को फूलो और लाइटों से सजाया गया। सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में रागी जथो द्वारा कीर्तन किया गया। इस दौरान कवी दरबार में दूर दूर से आये कवियों ने अपनी अपनी कविताओं का भी पाठ किया। श्रद्धालुओ के लीय गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन 24 घंटे किया गया। इस दौरान बाजार में भी रौनक लगी रही दूसरे राज्यों से आये यात्रियों ने जम कर खरीदारी की।
पांवटा शहर के भगाणी साहिब ,तीरगाड़ी ,निहालगढ़ ,किरपालशीला सभी गुरुद्वारों में श्रद्धलुओ की भारी भीड़ जमा हुई।बता दे कि पांवटा साहिब गुरद्वारे में 13 अप्रैल को श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ शुरू हो गया था।इस दौरान मीत प्रधान सरदार जोगा सिंह, महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन और मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैसाखी कार्यक्रम 13 अप्रैल 2023 दिन रविबार को श्री अखण्ड पाठ साहिब (दरबार श्री पांवटा साहिब में) आरंभ हो गया हैं। भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब, निशान साहिब झुलाने की सेवा, अंमृत संचार (दरबार श्री पांवटा साहिब में) प्रातः 11:00 बजे हुआ। इस मौके पर कथा वाचक विशेष तौर पर पहुंचे है। इस दौरान गुरू जी के लंगर अतुट बरताया गया ।