विधायक सुखराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री Nitin Gadkari जी से मिलकर उनके समक्ष NHAI के निर्माणधीन देहरादून-बल्लुपुर-पाँवटा 4 लेन हाईवे जिसके लिए भूपपुर , शमशेरपुर, भाटा वाली के लोगो की ज़मीन अधिग्रहण की गई लेकिन उनको उनकी ज़मीन का मुआवजा उनको नहीं मिला। जिस वजह से अब वें धरना देने के लिए मजबूर है इस मुद्दे को रखा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए गए कि इस मुआवजे को 15 दिन के भीतर देने का कार्य करे।विधानसभा मे भी पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा इस मुद्दे को बार-बार उठाया गया, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई उचीत कार्यवाही नहीं की गई। सुखराम चौधरी ने बताया कि पहले भी कहा था ओर अब पुन: कहता हूँ मै भूपपुर के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला कर इस लड़ाई मे साथ हूँ। गौरतला भाई की गलत दिवस पूर्व विधायक कितने जंग और उसके चमचे लोगों को धमकी देने भी पहुंच गए थे और धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए धमका रहे थे परंतु किसानों ने गुंडो को मुंहतोड़ जवाब दिया