नेशनल हेराल्ड के विज्ञापनों की आड़ में पैसा किसकी जेब में जा रहा: अनुराग सिंह ठाकुर

कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को बनाया अपना ATM: अनुराग सिंह ठाकुर

You may also likePosts

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर ने सिरमौर के सराहां में स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित किया व प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को अपना ATM बना लिया, और इस मुद्दे पर कांग्रेस चोर मचाये शोर की स्थिति में है।
 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को अपना ATM बना लिया, और इस मुद्दे पर कांग्रेस चोर मचाये शोर की स्थिति में है।ईडी द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार को लेकर चार्जशीट दायर किए जाने पर कांग्रेस के इको सिस्टम को साँप सूँघ गया है। नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी तक सबने नेशनल हेराल्ड को मुद्रामोचक ही समझा और इसे अपनी प्राइवेट जागीर बना कर रखा। जिस साप्ताहिक अख़बार का हिमाचल से कोई लेना देना ही नहीं था उसे विज्ञापन के रुपये में करोड़ों रुपये कांग्रेस सरकार ने दे दिए। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने साप्ताहिक नेशनल हेराल्ड अख़बार को चाँदी के सिक्के दिये, जबकि हिमाचल के रोज़ाना अख़बारों को चवन्नी देना भी ज़रूरी नहीं समझा”
 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ नेशनल हेराल्ड की अकूत संपत्ति पर इनकी गिद्ध दृष्टि है और ख़ास बात यह है कि गांधी परिवार के इस ATM में पैसा डालने की ज़िम्मेदारी हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने उठा रखी है। यूँ तो अख़बारें काग़ज़ों पर छपते हैं मगर नेशनल हेराल्ड आँकड़ों में छपने वाली अख़बार है। नेशनल हेराल्ड के विज्ञापनों की आड़ में ये पैसा किसकी जेब में जा रहा राहुल-सोनिया जवाब दें”
 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आख़िर क्यों गांधी परिवार ख़ुद को देश के क़ानून से ऊपर समझता है। गांधी परिवार ने हजारों -करोड़ रुपये की संपति को कैसे हड़प लिया गया, उसका सबसे बड़ा उदाहरण नेशनल हेराल्ड घोटाला है। कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईड़ी की चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम आना कांग्रेस आलाकमान पर काला धब्बा है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में भी ईडी पूछताछ कर रही है। साफ़ है कि कांग्रेस आलाकमान के हाथ घोटालों से रंगें हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले केस में ₹661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है। 661 करोड़ की इन अचल संपत्तियों के अलावा AJL के 90.2 करोड़ रुपए के शेयरों को ED ने नवंबर 2023 में अपराध की आय को सुरक्षित करने और आरोपी को इसे नष्ट करने से रोकने के लिए कुर्क किया था। नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस आलाकमान पर वह काला धब्बा है जो ये चाह कर भी छुपा नहीं सकते”

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!