हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिला में 18 अप्रैल की रात्रि से 19 अप्रैल की मध्य रात्रि तक तथा जिला मंडी में 19 अप्रैल को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिलों में 18 अप्रैल की रात्रि से 19 अप्रैल की मध्य रात्रि तक कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। गौरतलब है कि इस समय मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य चल हुआ है ऐसे में किसानों की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है पिछले का कई दिनों में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसके कारण किसानों की फसल खराब हुई है