जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले माजरा पुलिस थाना में बहु द्वारा सास के साथ मारपीट कर सास की मौत का मामला सामने आया है। माजरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीषा पत्नी तारा चन्द निवासी गांव बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर, डाकघर पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर की शिकायत पर माजरा पुलिस थाना मामला दर्ज किया गया है। मनीष ने पुलिस को बताया कि बोकडी देवी पत्नी स्व0 तारा सिंह जो इनके झोपडी के सामने झोपडी मे रहती है, इसकी सास बानो देवी के पास आई। बानो देवी झोपडी के बाहर लोहे की चारपाई पर बैठी हुई थी।
मामूली घरेलू बात को लेकर बानो देवी व बोकडी देवी की बहस कुछ समय बाद मारपीट में बदल गई। बोकडी देवी ने बानो देवी का सिर का जोर से चारपाई के किनारे पर मारा। जिससे बानो देवी नीचे जमीन पर मुंह के बल पड गई। तो बोकड़ी ने बानो देवी के सिर, गर्दन व पीठ पर मुक्कों से प्रहार किया। बानो देवी इस मारपीट से बेहोश होकर गिर गई। इसने जब ठीक से बानो देवी को देखा कि बानो देवी की सांसे नहीं चल रही थी। इसकी जेठानी बोकडी ने इसकी सास के साथ मारपीट कर की, जिससे बानो देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है माजरा पुलिस ने आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने आज मौके का मुआयना किया और माजरा पुलिस स्टेशन और पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन पहुंचकर जांच से संबंधी जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने सास बहू की मारपीट में बानो देवी की मौत, व बोकडी देवी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।