जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की कथाड पंचायत में स्थित भूरशिंग महादेव मंदिर के समीप बने पार्क पर पिछले 6 महीने से ताला लटका है। वन विभाग द्वारा निर्मित वन वाटिका पार्क का लोकार्पण 11 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया गया था। करीब 35 लाख रुपए से निर्मित यह पार्क लोकार्पण के 6 महीनों बाद भी पर्यटकों के लिए नहीं खोल पाया है। जिसके चलते भूरशिंग महादेव मंदिर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बाहर से ही पार्क का दीदार कर वापस लौटना पड़ रहा हैं।
बता दें कि पिछले एक दशक से भूरशिंग महादेव मंदिर पर भक्तों तथा धार्मिक पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आमतौर पर प्रतिदिन 1 से 2 हजार लोग तथा वीकेंड पर तीन से चार हजार लोग भूरशिंग महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन को पहुंच रहे हैं। कथाड पंचायत में भूरशिंग महादेव मंदिर के समीप वन विभाग ने नई मंजिल, नई राहें के तहत वन वाटिका का निर्माण करवाया है। मगर वन विभाग कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर पिछले 6 महीने से पार्क पर ताला लटका हुआ है।
उधर जब इस संदर्भ में जिला सिरमौर के वन अरण्यपाल वीके बाबू से संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि वन वाटिका कवागधार कथाड को ईको टूरिज्म के तहत लाने के प्रयास किया जा रहे हैं। जब तक यह पार्क ईको टूरिज्म के तहत नहीं आता, तब तक डीएफओ को निर्देश दिए जाएंगे कि यहां पर एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए। जो की पार्क को प्रतिदिन खोलेगा तथा देखरेख करेगा। ताकि देश विदेश से यहां आने वाले धार्मिक पर्यटक पार्क का आनन्द उठा सके।