जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयब्बा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

जयराम ठाकुर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद और अमानवीय है। यह घृणित कृत्य न केवल इंसानियत पर धब्बा है, बल्कि शांति और सद्भावना को नष्ट करने की कायरतापूर्ण कोशिश है। इस तरह की क्रूरता किसी भी सभ्य समाज में कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले बेगुनाहों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके दुख में मैं सहभागी हूँ।
प्रभु से प्रार्थना है कि वे इन परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने का बल प्रदान करें। साथ ही, घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की मैं कामना करता हूँ।