नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर जोन ने पांवटा साहिब में एक गोदाम से 35 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की हैं। ये कारोबार सिरमौर ड्रग्स विभाग के बिल्कुल नाक तले चल रहा था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अमृतसर जोन ने पौंटा साहिब के एक गोदाम से 35 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद कि हैं। कौशिक नाम का आरोपी देश से भागने की कोशिश कर रहा था, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे पकड़ा गया, क्योंकि उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।
पावटा साहिब के सूरजपुर में Embit Bio Medix कंपनी के गोदाम से ये 35 लाख अवैध तरीके से निर्मित नशीली दवाओं की खेप बरामद की गई है। जिसका पर्दाफाश पंजाब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने किया।
मिली जानकारी के अमृतसर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को जांच के दौरान पता चला कि कौशिक नाम का आरोपी व्यक्ति प्रतिबंधित दवाएं गुजरात से लाकर पंजाब में तस्करी कर रहा है। जांच के दौरान सामने आया कि पंजाब में प्रतिबंधित नशे की दवाओं की तस्करी करने वाला आरोपी कौशिक पांवटा साहिब के सूरजपुर में Embit Bio Medix दवाओं के लिए गोदाम खोले बैठा है और धंधा कर रहा है।
इससे पहले एनसीबी ने दिल्ली के बवाना के पास एक गोदाम से 80 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की थीं। इसके साथ ही मामले में अब तक कुल 1 करोड़ 17 लाख नशीली गोलियां बरामद की जा चुकी हैं।
वही इस बारे में जब ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एंबिट बायो मेड़ गोदाम पर पंजाब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रेड की थी, जिसमें कौशिक नाम के एक व्यक्ति को वो साथ लेकर आएं थे। गोदाम में काफी दवाएं थी जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सीज करके ले गया है उन्होंने बताया कि उक्त कौशिक नाम का व्यक्ति दवाओं के लिए लाइसेंस होल्डर है।
वहीं अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर सन्नी कोशल ने बताया कि कौशिक नाम का व्यक्ति पंजाब में प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में आरोपी था जिसे पंजाब नारकोटिक्स विभाग शायद साथ ले गया है और उसके गोदाम को भी सीज कर दिया है।