ग्राम पंचायत व्यास विकासखंड पावटा साहिब जिला सिरमौर के अंतर्गत ब्यास बीट के अंतर्गत लगभग अभी पंचायत में जंगली तेंदुए का डर लोगों को सता रहा है अभी फसल इत्यादि का समय भी चला हुआ है जिससे लोगों को दिन के समय तो कार्य करना ही पड़ता है रात्रि के समय भी कार्य करना पड़ता है लेकिन फिर भी जंगली जानवर के साए में लोग कार्य करने पर मजबूर है ग्राम पंचायत निवासियों ने बताया कि लगभग इस जंगली जानवर ने अभी तक 10 पशुओं को अपना शिकार बनाया है लेकिन शुक्र है की अभी तक किसी भी व्यक्ति पर इसने कोई भी हमला नहीं किया लेकिन फिर भी लोग डर के साए में जीने पर मजबूर है
अभी हाल ही में दो दिन पहले तेंदुआ घर से बंधे हुए ढाई से तीन साल के पशु को मारकर जंगल में ले गया जिसका कोई भी निशान बाकी नहीं मिला ग्राम पंचायत के द्वारा इसकी सूचना विभाग को दी गई है तथा विभाग बड़ी मुस्तादी से अपना कार्य कर रहा है जिसमें घर के नजदीक सायरन व आने वाली जगह पर पिंजरा भी लगाया गया लेकिन क्षेत्र की लंबाई अधिक होने के कारण वह पर्याप्त नहीं है लगभग 3 किलोमीटर का क्षेत्र जंगली क्षेत्र पंचायत में पड़ता है जिसके लिए ग्रामीणों ने शासन में प्रशासन से लाइट लगाने की अपील की है
देखते हैं की कितनी जल्दी इस जंगली जानवर को पकड़ कर वन अरण्य में ले जाते हैं ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया के लोगों को घर-घर जाकर इसके बारे में सूचना दे दी गई है कि वह रात के समय घर से अधिक जरूरी हो तभी बाहर निकले अन्यथा बाहर न निकले और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं अपने बच्चों को व पशुओं को सुरक्षित रखें