माजरा में दुकान को आग लगाकर् जलाने के मामला मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार

 

पुलिस सटेशन मजारा की टीम ASI आशीष कुमार HC बलजीत कुमार द्वारा आज चौथे आरोपी ओर के मास्टर माइंड सलमान को भी माजरा से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

You may also likePosts

दिनांक 17/18 अप्रैल 2025 की रात को परिवारिक रंजिश मै माजरा बाजार मै आसिफ अली ओर सुहेब की दुकान को आग लगा कर जलाने का मामला सामने आया था । आरोपिओ ने घटना को बड़े ही प्लानिंग से फिल्मी अंदाज मै अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती पेश करी थी ।

माजरा पुलिस दवारा डिजिटल इन्वेस्टीगेटिन, CCTV ओर फोन रिकार्ड के आधार पर अभी तक मुख्य साजिश्कर्ता साहित चार लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है । आरोपियों दवारा 15 अप्रैल को घटना को अंजाम देने का प्लान बना लिया गया था , जिसके लिए आरोपी देहरादून से 15 अप्रैल को ही पेट्रोल ले कर आ गये थे । 17-18 अप्रैल रात को मोका देखकर घटना को अंजाम दिया गया , पुलिस की आँखों मै धूल झोंकेने के लिए मुख्य आरोपी रात को चंडीगढ़ भाग गया था ।

फिल्मी अंदाज मै टोल प्लाजा की पर्ची , होटल की बुकिंग पुलिस को दिखा कर बचने का पूरा प्रयास कर रहा था , परन्तु साइबर सेल SP ऑफिस नाहन ओर थाना माजरा के आरक्षी अमरजोत सिंह की डिजिटल इन्वेस्टीगेशन से आरोपियों के सारे खेल से पर्दा उठ गया । आरोपियों को गिरफ्तार करके जब आमने सामने पूछताछ करी गई तो सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया । बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगाई गई उसका मालिक मुख्य आरोपी युवक की बहन को भगा ले गया था तथा उसके साथ लव मैरिज कर ली थी यह सब कुछ तब हुआ था जब युक्ति की शादी को 2 दिन बचे थे आरोपी पुलिस रिमांड पर है, जिनसे कड़ी पूछताछ जारी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!