पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा , डंपर की टक्कर से युवक गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

पांवटा साहिब में डंपरों का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है पांवटा साहिब में एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी और युवक दो डंपरों के बीच आ गया । हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान विकासनगर निवासी अर्जुन तोमर, पुत्र विजय तोमर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।डंपर चालक की पहचान और घटना की सटीक वजह जानने के लिए CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ,जांच के लिए दोनों डंपरों को कब्जे में  लिए ले लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है। क्षेत्र में ऐसे हादसे लगातार सामने आ रहे हैं जिससे जनजीवन खतरे में है।युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया था और बेलगाम डंपरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के साथ बहस करते नजर आए , और उन क्रशर मालिकों को खोजने नजर आए जो बोल रहे थे की डंपर चलाओ डंपर चलाओ और उनको पैसे इकट्ठे करने दो , लोगों का कहना है कि लोगों की मौत हो रही है एक्सीडेंट हो रहे हैं और क्रेशर मालिक को और डंपर मालिकों को पैसे दिख रहे हैं

भाई सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस लगातार अवैध डंपरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है और अब तक दर्जनों दम पर जप्त किए जा चुके हैं तथा जनता ने भी उनकी इस कार्यवाही के लिए सराहना की थी सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने आश्वासन दिया है कि अवैध डंपरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!