पांवटा साहिब से बच्चा हुआ लापता सोशल मीडिया की ताकत दिखा ढूंढने में करें मदद

पांवटा साहिब के तारुवाला से 12 वर्षीय बच्चा गुम हुआ है बच्चे का नाम प्रियांशु चौहान है पिता का नाम मान सिंह माता का नाम सीमा देवी है बच्चे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है बच्चा आज शाम से लापता है बच्चों के लापता होने पर उसके परिजन काफी परेशान है तथा उसकी आसपास के इलाके में ढूंढना गया परंतु उसका कहीं पता नहीं चला

सभी लोगों से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया की ताकत दिखाते हुए खबर को शेयर कर बच्चों को ढूंढने में मदद करें ताकि उसके परेशान हुए परिजन अपने बच्चे को सकुशल देखकर राहत पा सके पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लापता हुए बच्चे व्यक्ति महिला आदि अपने परिजनों तक पहुंच चुके हैं

बच्चों के पिता ने जानकारी देते हुए की बताया कि वह वार्ड नंबर 4 तारुवाला गुरुद्वारा के समीप पटवारखाने के सामने रहते हैं उनका बेटा देर शाम से ही लाता है जिसके बाद उन्होंने पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि यदि बच्चा कहीं दिखता है तो निम्नलिखित नंबरों पर उनको जानकारी दे सकते हैं : 9882282740, 7591887117, 7559675394

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!