पांवटा में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को इस वर्ष भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा

 

ISKCON नाम हाट केंद्र, काशीपुर (पांवटा साहिब) की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें दिनांक 3 जुलाई 2025 (गुरुवार) को आयोजित होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की अंतिम रूपरेखा पर निर्णय लिया गया।

Oplus_0

बैठक में निम्नलिखित सदस्यगण उपस्थित रहे:
डॉ. एच.सी. चंदेल, विनोद शर्मा जी, परम् गौर जी, देवेंद्र शर्मा जी, विकास वालिया जी, राकेश कश्यप जी, अशोक प्रभु जी, नवनीत जी, गोपाल प्रभु जी, मोहिनी प्रभु जी, जगदीश प्रभु जी, संजय वर्मा प्रभु जी एवं ऐकांत प्रभु जी।

बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को इस वर्ष भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।श्री विकास वालिया जी एवं श्री राकेश कश्यप जी ने बताया कि पांवटा साहिब के सभी प्रमुख धार्मिक संस्थान इस पावन आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

यह रथ यात्रा शिव मंदिर, बद्रीपुर से प्रारंभ होकर राम मंदिर, पोंटा साहिब तक जाएगी। यह यात्रा निम्नलिखित मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेगी : बद्रीपुर → Y पॉइंट → मेन मजार → गीता भवन → विश्वकर्मा मंदिर → राम मंदिर।

रथ यात्रा के दौरान नगर में उल्लासपूर्ण संकीर्तन, नृत्य-नाटिका, तथा श्रीभगवान की भव्य झांकियाँ आयोजित की जाएँगी। पूरे आयोजन में ISKCON चंडीगढ़ द्वारा मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा।बैठक में रथ यात्रा के आयोजन, व्यवस्थापन, बजट व सेवाओं के वितरण पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत झलक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस दिव्य यात्रा को सफल बनाएं एवं भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करें।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!