पांवटा साहिब में सीडीएससीओ बद्दी व ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा की टीम ने संयुक्त कर्यवाई करते हुए तीन लोगो को दवाई का पाउडर बना कर उस पर अपना लेवल चिपका कर बेचने व खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सेंटर ड्रग विभाग को एक निजी कंपनी द्वारा शिकायत मिली थी के कुछ लोगो द्वारा उनकी कंपनी का लेवल लगा कर बेचा जा रहा है।
जिसके बाद (Central Drugs Standard Control Organization) की व पांवटा की ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त रेड करके इस मामले में उत्तराखंड से दो लोग जो इस दवाई के पाउडर (ए पी आई ई )को पांवटा में मंगलम फार्मा जोकि बस स्टैंड के समीप एक गोदाम में कार्य कर रही थी को बेचते थे उनको गिरफ्तार किया है।
विभाग की टीम ने इस मामले में सफ़ीउर्रहमान व .हकीमुद्दीन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां उनको 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ड्रग विभाग की जानकारी के अनुसार यह दोनों आरोपी कंपनी के दवाई बनाने के पाउडर (ए पी आई ई ) चोरी कर उसमे अपना लेवल लगा कर पांवटा में लाइसेंस शुदा होलसेलर व्यपारी को बेचा करते थे जिसके कारण विभाग द्वारा पांवटा के उस व्यपारी के यहां रेड करने पर उस प्रोडेक्ट के पर्चेज बिल ना होने के कारण उसे भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे भी 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा अमित चौधरी ने बताया की शिकायत के आधार पर संयुक्त कर्यवाई की गई थी जिसमे तीन लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है व मामले में जांच की जा रही है।