आज गुरुद्वारा श्री दड़ी साहिब में गुरमत सिखलाई कैंप का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पांवटा साहिब से तहसीलदार ऋषभ शर्मा पहुंचे और बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल और पगड़ियां वितरित की।
प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा दड़ी साहिब के प्रधान सरदार भूपिंद्र सिंह ने बताया कि यह गुरमत सिखलाई कैंप 27.6.2025 से 10.7.2025 तक गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया था जिसमें बच्चों को बुरी आदतों और चीजों और नशे से दूर रहने की हिदायत के साथ-साथ गुरबाणी के साथ जोड़ने का प्रयत्न किया गया है। इस कैंप के दौरान बच्चों को गुरमुखी और गुरबाणी की शिक्षा, गतका की शिक्षा, दस्तार तथा दुमाला सजाने की शिक्षा दी गई है।
इस अवसर पर सरदार इकबाल सिंह जी, गुरजीत सिंह प्रधान, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह फौजी, गुरजीत सिंह, जगजीत सिंह और इलाके की संगत के साथ-साथ प्रबंधक गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य जिन में मास्टर हरदेव सिंह, जोगिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह मनी, जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।