पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं कि आँल स्टोन माईन्स रामपुरघाट में क्रैशर में एच एम मशीन जे सी बी का चालक का चालक राशिद अली पुत्र हाशिम निवासी ढकरानी तहसील विकासनगर जिला देहरादून उतराखण्ड मशीन की नीचे से चैक कर रहा था क्योंकि मशीन का पाईप लीक कर रहा था तथा मशीन के चालक ने मशीन अगले हिस्से वाकेट को उपर उठाया हुआ तथा मशीन के अगले हिस्से के पास शमीम पुत्र नसार निवासी डारपुर तहसील व जिला यमुनानगर भी मौजुद था तो उसी समय एक दम मशीन का अगला हिस्सा वाकेट नीचे उतर गई और बाकेट की चपेट मे शमीम उपरोक्त आ गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।।
पुलिस के अनुसार यह हादसा ऑपरेटर राशिद अली उपरोक्त द्वारा मशीन के वाकेट को उपर खडा करके स्वंम मशीन के नीचे चैक करने लापरवाही से काम करने के कारण घटित हुआ। परिवार का आरोप है कि आरोपी मलिको को बचाने में पुलिस जुट गई है परिवार ने आरोपी मलिक रमेश अरोड़ा और विशाल अग्रवाल के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएस की धारा 125 और 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है जांच में यदि क्रेशर मालिक विशाल अग्रवाल निवासी देहरादून की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही माइनिंग विभाग ने नियमों की उलंघना को लेकर अभी तक क्रेशर को सील नहीं किया है












