बीजेपी की हाटी समिति व तथाकथित पत्रकार उधोग मंत्री के बारे में अनाप शनाप बयानबाजी से आए बाज : सुनील चौहान

 

उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के मीडिया कोडीनेटर सुनील चौहान ने अपने बयान में कहा है की बीजेपी की हाटी समिति व कुछ तथाकथित पत्रकार आएं दिन उधोग मंत्री के बारे में अनाप शनाप बयान बाजी करते है वहीं फेसबुक पर सुनील चौहान ने दैनिक जागरण से निकाले गए कथित पत्रकार रमेश सिंघटा को भी टारगेट किया है मंत्री महोदय शिलाई का दौरा करते है तो इनको दिक्कत होती है विकास के काम करते है तो इन्हें दिक्कत होती है ये विकास नही होने देना चाहते ,मंत्री महोदय के प्रयासों से ढाई साल में 260 करोड़ के काम चल रहे जिसे ये पचा नही पा रहे है ,

शिलाई के सभी लोग चाहते है कि क्षेत्र हाटी हो और इसके लिए सभी ने प्रयास किये है ,और सबसे ज्यादा प्रयास कांग्रेस ने किए गए है जिन्होंने पौधा लगाया बड़ा किया ,पर श्रय कभी नही लिया
सुनील चौहान का कहना है जब मामला कोर्ट में है तो कोर्ट के तरीके से लड़ा जाता है कोर्ट में अपनी नही चलती न राज्य सरकार की न केंद्र सरकार की ,

उसके पश्चात मामला कोर्ट में होने के बावजूद भी इनके लोग लोगो को भड़का रहे है ,और कभी कभी तो न्यायालय पर ही टिप्पणी करते हैं, जो तर्कसंगत नही ये चाहते है हाटी न हो ताकि इस मुद्दे पर ये फिर 2027 में चुनाव लड़े कियोंकि इसके बाद इनके पास मुद्दा ही नहीं नही है ,रही बात है सोशल मीडिया की तो सोशल मीडिया पर इनको अगर वापस जावब दे तो भड़क जाते है जब बोलने में माहिर है सुनने की भी शक्ति रखो

सुनील चौहान का कहना ये मंत्री महोदय को अनाप शनाप बोले तो कोई बात नही और हम इनको मुँह तोड़ जवाब दे आग बबूला होकर पुलिस की धमकी देते है ऐसी झूठी धमकी से डरने वाले नही है
मंत्री जी को कोसने या पत्रकारवार्ता करने से अच्छा है न्यायालय में अच्छे से पक्ष रखो ताकि हक मिल सके सबको साथ लेकर चले,जो ये आज हाटी के वफादार बने है यही लोग नौकरी करते हुए हाटी का विरोध करते थे ,और जो असली हाटी के योद्धा है जिन्होंने इस लड़ाई को लड़ा उनका तो ये मंच से नाम लेना भी पसंद नही करते ,कभी भी उन्होंने मंच से उन प्रोफेसरों का नाम नही लिया जिन्होंने इसकी शुरुवात की नींव रखी लड़ाई लड़ी और मंजिल तक पहुंचाया ,हाटी के लिए सबका योगदान है उधोग मंत्री महोदय का भी योगदान है इन्होंने भी 1993 से इस लड़ाई को लड़ा स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से मिलकर केंद्र को कई बार रिपोर्ट भिजवाई सदन में आवाज कई बार उठाई
परन्तु बीजेपी की हाटी समिति तो अपना ही योगदान मानती है

सुनील चौहान का कहना है बीजेपी के कार्यकर्ता बीजेपी हाटी समिति और इनका पत्रकार रमेश सिंघटा उधोग मंत्री जी को सोशल मीडिया पर ऐसी भाषा मे बोलते है जो पढ़ी भी नही जाती ,फिर भी उधोग मंत्री ने कभी भी कुछ नही बोला परन्तु कांग्रेस पार्टी और हम सब चुप नही रहेंगे इनको इनकी भाषा में ही जवाब देंगे और माफी इनको मांगनी चाहिए उधोग मंत्री से कियोंकि आये दिन अनाप शनाप बोलते हैं जो निंदनीय है

सुनील चौहान का कहना है अगर मंत्री जी के बारे में अनाप शनाप बोलना बन्द नही किया तो एफआईआर हम करेंगे ,कुछ बीजेपी लोग बात कर रहे है की हाटी समिति के कथित पत्रकार रमेश सिंघटा को बोल रहे कथित रमेश सिंघटा जो कि अपने आप को पत्रकार बोलता है को भी समझना चाहिए कि मंत्री जी हमारे क्षेत्र में आएं है तो वह कुछ न कुछ देकर जाएंगे और दे भी रहे है परन्तु उन्हें तो मंत्री जी के स्वागत से भी तकलीफ है पता नहीं क्या परेशानी है उन्हें उल्टा सीधा बोलते है हर बार उनकी वीडियो देख लो मंत्री महोदय के खिलाफ ही होगी वही एक नया नवेला वकील भी मंत्री जी का विरोध कर रहा है

सबसे बड़ी परेशानी इनकी ये है कि मंत्री महोदय कैसे जीत गए हमने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की थी झूठी घोषणाएं करवाई फिर भी नहीं जीत गए
असल गुस्सा इस बात का है वो जीत ढाई साल बीतने के बाद भी पचा नही पा रहे हैं और उनके कार्यकर्मो में लोगो की भीड़ उमड़ने से भी ये बौखला जाते है तभी अनाप शनाप बोलते है परन्तु शिलाई की जनता जानती है कौन हमारा हितेषी है ,कौन झूट बोल रहा है कौन विकास कर रहा है उधोग मंत्री शिलाई क्षेत्र को आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास कर रहे है और जनता उनका कंधे से कंधे मिलाकर साथ दे रही है ,जो इनको हजम नही हो रहा है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!