पांवटा साहिब : हथियारों से लैस बदमाशों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला

पावटा साहिब में एक बार फिर में दो गुटों की रंजिश के बाद सड़क पर सड़क पर शरेआम बदमाशी का मामला सामने आया है जहां पर तीन युवकों पर लगभग 20-25 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया है इसके बाद शहर में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं इस झगड़े में एक युवक को तो गंभीर चोटे आई है आप है कि तीन युवकों पर दूसरे गुट के बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश हरियाणा से बुलाए गए थे बताया जा रहा है कि जिन्होंने हमला किया था वह युवक नशे में थे

राजीव पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी तारूवाला पाँवटा साहिब जिला सिरमौर की दरखास्त पर पंजीकृत थाना हुआ कि गत दिवस करीब 7 बजे शाम अपने दो मित्र जिनका नाम (1) साहिल तोमर पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी भैला, तह0 पाँवटा साहिब, सिरमौर,हि0प्र0 (2) अभीजीत सिंह पुत्र श्री परविंद्र सिंह निवासी WARD NO. 9 देवी नगर, पाँवटा साहिब, सिरमौर, हि0प्र0 के साथ अपना निजी काम समाप्त करके अपनी गाडी (XUV-300)HP17G-8444 में वापिस घर जा रहे थे

बांगरण रोड़ पर संजीवनी हास्पिटल के सामने पंहुचे तब अचानक से कुछ लड़के जिनके नाम (1) आदित्य तौमर (आदि) पुत्र नरेश तोमर निवासी ग्राम गोजर, पाँवटा साहिब,सिरमौर,हि0प्र0 (2) दिव्यांश पुत्र सुरेंदर सिंह ग्राम शालना कमरू, सिरमौर,हि0प्र0 (3) अभिषेक पुत्र रघुवीर सिंह निवासी तिलोड़धार व स्थायी निवासी चौकी कमरू, सिरमौर,हि0प्र0 (4) अंकित शर्मा पुत्र बालक राम निवासी ग्राम शमाह,तह0 कमरू,पाँवटा साहिब,सिरमौर,हि0प्र0 (5) निशेष व मयंक व उनके 20-25 साथी है, उन्होने अचानक वादी की गाडी रुकवा कर वादी पर और इसके साथियो पर लोहे की रोड व लोहे के कड़े व लोहे की KNUCKLE GRIP से जानलेवा हमला किया व जान से मारने की धमकी भी दी है ।

जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है मामले में पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 191(2), 191(3), 190, 351(2) तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!