Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज घाटी की महिला की शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मौत हो गई. बेटे ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं, अब अस्पताल में हंगामा में देखने को मिला है. इस दौरान एक महिला डॉक्टर और शख्स लीलाधर के बीच जबरदस्त बहस और हाथापाई तक होने लगी. इस बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा. महिला को शुक्रवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती किया गया था.
मंडी जिले के सराज के लीलाधर अपनी माता जी को इलाज के लिए यहां लाए थे.
दरअसल, मंडी जिले के सराज के लीलाधर अपनी माता जी को इलाज के लिए यहां लाए थे. आईजीएमसी में उनकी माता को भर्ती तो कर लिया गया था, लेकिन उन्होंने आरोप लगाए कि डॉक्टरों ने उनकी जांच नहीं की और ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली दिय़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि वह मिन्नतें करते रहे लेकिन डॉक्टर उन्हें इधर उधर घुमाते रहे. करीब 10 बजे लीलाधर की मां की मौत हो गई. उनकी मां को मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज से यहां भेजा गया था. क्योंकि उन्हें हार्ट अटैक आया था.
वहीं, मां के इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत देने के लिए लीलाधार आईजीएमसी अस्पताल के मेडिकल सुपरींनटेंडेंट राहुल राव के दफ्तर भी गए थे. लेकिन पौने 11 बजे तक वह अस्पताल में नहीं थे. लीलाधर ने रोते रोते डॉक्टरों की लापरवाही पर खासा हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने जब लाश के लिए स्ट्रेच्र मांगा तो एक महिला डॉक्टर उनसे भिड़ गई और कहने लगी कि आप यहां का हाल भी अपने लाइव में दिखाइए. इस दौरान महिला डॉक्टर उनसे छीना-झपटी भी करने लगी. ऐसे में काफी देर तक यहां पर हंगामा चलता रहा.
वहीं, अस्पताल के डिप्टी सुपरींटेंडेंट डॉक्टर अमन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.